अपने संबोधन के दौरान सीएम Mohan Yadav ने समझाया Operation Sindoor का महत्व, Pakistan पर कसा तंज
May 15, 2025
सिधी, मध्य प्रदेश, 15 मई 2025, एएनआई: सिधी में अपने संबोधन के दौरान सीएम मोहन यादव ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर पाकिस्तान को लड़ना ही था तो सेना से लड़ता। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत के खिलाफ किसी भी साजिश का जवाब दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर ने सिंदूर का महत्व बता दिया है।“ क्या कुछ कहा, सुनिए....