MP में जल गंगा अभियान के तहत CM Mohan Yadav ने किया सफाई कार्यों का निरीक्षण

May 27, 2025

भोपाल, मध्य प्रदेश, 27 मई, 2025, एएनआई: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर जल गंगा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 30 मार्च से शुरू किया गया जो 3 महीनों तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के हर शहर, हर गली में स्थित कुएं, बावड़ियां, तालाब और घाटों की सफाई, मरम्मत और संरक्षण का कार्य किया जा रहा है. जल गंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेशभर में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाना है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शीतलदास की बगिया में घाट की सफाई की और सफाई कर्मचारियों के सम्मान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही जल गंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुरानी बावड़ी में जीर्णोद्धार और साफ-सफाई के कार्य का निरीक्षण किया है.