Mumbai-Ahmedabad Bullet Train के लिए Gujarat के Valsad में पहला Tunnel बनाने में मिली सफलता, देखें Video
Oct 05, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National High Speed Rail Corporation Limited) ने बुलेट ट्रेन के निर्माण में एक बड़े लक्ष्य को पूरा करते हुए पहली माउंटेन टनल को बना लिया है। एनएचएसआरसीएल ने यह माउंटेन टनल (Mountain Tunnel) 10 महीने में बनाई है। इसे गुजरात के वलसाड में बनाया गया है। हाईस्पीड से चलने वाली बुलेट ट्रेन इसी टनल से गुजरते हुए मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ेगी। बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमबाद के सफर को 127 मिनट में पूरा करेगी। जब माउंटेन टनल का काम पूरा हुआ तो वहां पर मौजूद इंजीनियरों और मजदूरों ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि सुरंग में दो ट्रैक होंगे जो हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की समग्र दक्षता और क्षमता में योगदान देंगे। यह माउंटेन टनल गुजरात के वलसाड जिले के उम्बरगांव तालुका के ज़ारोली गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इन टनल का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) द्वारा किया गया है। इन टनल के निर्माण में काफी जटिल प्रक्रियाएं भी आईं। इस दौरान इस टनल को बनाने के लिए काफी नियंत्रित तरीके से विस्फोट किए गए। मलबे को काटकर हटाया गया। यह टनल वेस्टर्न घाट के माउंटेन के नीचे बनी है।