Nanded के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप, मरने वालों में नवजात भी शामिल
Oct 03, 2023
अस्पताल में लोग जान बचाने के लिए आते हैं। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से एक उलट और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां के सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में अस्पताल में 24 मरीजों की मौत हो गई है जिसमें बारह नवजात शिशु भी शामिल हैं। इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही इस मामले में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक ने दावा किया कि मरने वालों में ज्यादातर बाहरी मरीज थे और उन्हें आपात स्थिति में यहां लाया गया था। अब इस मामले पर राजनीति भी गरमाने लगी है