गुजरात सीएम के इस कदम ने जीते दिल, दृष्टिबाधित छात्रा ने रखी दिव्यांग-हितैषी बदलावों की बात
Sep 16, 2025
वडोदरा में आयोजित Urban Innovation and Infrastructure Summit में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का संवेदनशील पक्ष सामने आया, जब उनका स्वागत ऊर्मी स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं की छात्रा गौरी शार्दूल को मुख्यमंत्री ने माइक थमाकर अपने विचार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। गौरी ने इस पल को बेहद खास बताते हुए सरकार की उन पहलुओं की सराहना की, जिनसे सार्वजनिक स्थान दिव्यांगजनों के लिए अधिक सुलभ हो रहे हैं। स्कूल अधिकारियों का मानना है कि इस अनुभव ने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया और मुख्यमंत्री की विनम्रता को दर्शाया। यह आत्मीय क्षण सभी के दिलों को छू गया, जिसने समावेश और बराबरी के महत्व को रेखांकित किया तथा गुजरात की समावेशी यात्रा को और मजबूत बनाया।