PM Free Silai Machine Yojana Gujarat: गाँवों की महिलाओं की जिंदगी बदल रही है ये सरकारी योजना
Nov 27, 2025
गुजरात सरकार महिलाओं की आर्थिक मज़बूती को मिशन मोड पर लेकर चलते हुए केंद्र की प्रमुख योजनाओं को ज़मीन पर प्रभावी तरीके से लागू कर रही है। इन्हीं पहलों में से एक है फ़्री सिलाई मशीन योजना जो प्रधानमंत्री फ़्री सिलाई मशीन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही है। गुजरात के गाँवों और कस्बों में यह योजना उन महिलाओं के लिए एक नया सहारा बन रही है जो घर बैठे अपनी आजीविका कमाना चाहती हैं। 20 से 40 वर्ष की वे महिलाएँ, जिनकी पारिवारिक आय 12,000 रुपये से कम है, इस योजना के लिए योग्य हैं साथ ही विधवा और दिव्यांग महिलाओं को प्राथमिकता भी दी जाती है। गुजरात सरकार मानव कल्याण योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना के ज़रिए भी आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं की मदद कर रही है। इन योजनाओं में महिलाओं को अपना काम शुरू करने के लिए पैसे या जरूरी टूलकिट दी जाती है। राज्य में अब तक 23,940 से ज़्यादा टेलर ट्रेड टूलकिट बाँटी जा चुकी हैं जिससे कई महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने में मदद मिली है।