PM Modi से प्रभावित होकर युवती ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम की शुरू, मिली सफलता

Jun 22, 2023

कहते हैं कि मन में चाह हो, तो राह खुद-ब-खुद बन जाती है और यहां तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रेरणास्रोत बने. जिससे सूरत की रहने वाले जान्हवी भुवा की राह आसान बनी और आज उनकी पहचान गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर के तौर पर है. कहानी शुरू हुई उस दिन, जब जान्हवी की नज़र अचानक सड़क किनारे घूमते बच्चों पर पड़ी. जिसे देखकर जान्हवी का मन विचलित हो उठा. उन्होंने मन बना लिया है कि जिन बच्चों के घर की स्थिति ठीक नहीं है और भीख मांगते हैं, उन्हें प्राथमिक शिक्षा देंगी.