Quadcopter और Drone से आतंकियों की एक एक हरकत पर नजर बनाए हुए है Indian Army

Sep 14, 2023

अनंतनाग, जम्मू कश्मीर: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर (Encounter) जारी है...बड़े पैमाने पर गोलीबारी के साथ धमाके हो रहे हैं...पूरे इलाके पर सेना और स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा बल (Security forces) छोटे क्वाडकॉप्टर (Quadcopter) और बड़े ड्रोन (Drone) से आतंकियों(Terrorists) की एक एक हरकत पर नजर बनाए हुए है...अगर सुरक्षा बलों की मानें तो अब भी 2 से 3 आतंकवादी पहाड़ियों में छिपे हो सकते है...आपको बता दे अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 अधिकारी (Two officers) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP शहीद हो गए थे।