आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के लिए उठाएं जाएं आवश्यक कदमः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
May 09, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी सजगता से हो और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है, इसलिए उच्चतम मानकों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने समस्त जिलों की आन्तरिक सुरक्षा योजना और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाएं। अस्पतालों में पर्याप्त दवा, ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पानी, बिजली एवं आवश्यक बुनियादी संसाधनों से संबंधित सेवाओं को सुचारू रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।