Rajasthan के Ajmer में घरों में भरा पानी, लोग हुए हताश
Jun 20, 2023
बिपरजॉय तूफान (Biparjoy) अब राजस्थान (Rajasthan) में तबाही मचा रहा है। ये है राजस्थान का अजमेर (Ajmer)...यहां हर तरफ दूर दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। तूफान की वजह से यहां 2 दिन कर मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद आनासागर झील (Anasagar Lake) अपने पैमाने से छलक कर आ गई जिससे नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया।