Rajasthan: Ajmer में सरकारी स्कूल की शिक्षिका हुईं रिटायर, पति ने इस तरह दिन को बनाया खास
Aug 01, 2023
आपने कभी न कभी किसी न किसी का रिटायरमेंट देखा होगा. लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में सरकारी स्कूल की शिक्षिका के रिटायरमेंट जैसे न देखा होगा. जहां शिक्षिका के पति उन्हें घर ले जाने के लिए लग्जरी कार ले आए और पूरे ठाठ-बाठ के साथ उन्हें स्कूल से विदा किया गया. सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथीखेड़ा से टीचर आशा त्रिपाठी (Asha Tripathi) रिटायर हो रही थी, जिसे यादगार बनाने के लिए उनके पति ने उन्हें लग्जरी कार की सवारी कराने की सोची.