Raksha Bandhan पर PM Narendra Modi को बच्चियों ने बांधी राखी, देखिए Video

Aug 31, 2023

बच्चो के प्रति पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का प्यार जगजाहिर है। जैसा कि आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार है तो इस मौके पर पीएम मोदी कई स्कूली छात्राओं से मिले और उस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से कई बातें की...किसी छात्रा ने उनके लिए गाना गाया तो किसी ने किसी ने पोयम सुनाई। इन बच्चों के बीच पीएम मोदी की खुशी मानो सौ गुना बढ़ गई हो. राखियों की बाते करें तो किसी ने चंद्रयान 3 वाली राखी बांधी तो किसी ने जी 20 वाली। सुनिए आप भी पीएम और बच्चों के बीच हुई बातचीत।