खेलों के विकास के लिए बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध हो क्रियान्वयनः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Aug 19, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 19 अगस्त 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में] युवा मामले एवं खेल विभाग की बजट घोषणाओं] और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2025 की कार्ययोजना के संबंध में] समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो] और पंचायत स्तर तक खेलों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2025 के आयोजन से प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार होगा। उन्होंने खेल विभाग को प्रदेशभर में खेल सुविधाओं के निरंतर विस्तार और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की तैयारियों में किसी भी स्तर पर कोताही ना बरती जाए और सर्वश्रेष्ठ सुझावों को समाहित करते हुए आयोजन की रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं की खेलों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव कदम उठाए जाएं।