राजकोट रीजनल साइंस सेंटर: छात्रों के लिए आधुनिक विज्ञान का केंद्र

Jan 22, 2026

गुजरात में विकसित राजकोट रीजनल साइंस सेंटर का उद्देश्य विज्ञान को किताबों से आगे ले जाकर अनुभव के माध्यम से सीखने योग्य बनाना है। करीब 10 एकड़ में फैला यह केंद्र बच्चों और युवाओं के लिए विज्ञान को रोचक और व्यावहारिक बनाता है। यहाँ मशीन इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, ग्लास व सेरामिक, नोबेल प्राइज़ और लाइफ साइंस जैसी गैलरियाँ हैं। 3D थिएटर, वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी ज़ोन तथा ओपन एरिया थिएटर सीखने को रोमांचक अनुभव बनाते हैं। वर्ष 2025 में 70 हजार से अधिक पर्यटकों की मौजूदगी इसकी बढ़ती लोकप्रियता दर्शाती है।