सीएम अल्पाहार योजना से गुजरात में बेहतर बाल पोषण सुनिश्चित
Dec 24, 2025
गुजरात सरकार जन-केंद्रित सुशासन को मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना के माध्यम से बाल पोषण को प्राथमिकता दे रही है। इस योजना के तहत राज्य के 32,200 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में 40 लाख से अधिक बच्चों को ताज़ा पके मध्याह्न भोजन के साथ-साथ सूखा पौष्टिक नाश्ता भी दिया जा रहा है। बच्चों को चना चाट, मिश्रित दालें और मिलेट-आधारित पोषक खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाते हैं, जो कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर हैं। इस पहल से बच्चों का स्वास्थ्य, उपस्थिति और सीखने की क्षमता बेहतर हुई है। सख़्त निगरानी और समन्वित क्रियान्वयन के माध्यम से यह योजना गुजरात के कल्याणकारी मॉडल का मजबूत स्तंभ बन गई है।