Sanjay Singh के Arrest पर Delhi से लेकर Chandigarh, Mumbai तक AAP का विरोध प्रदर्शन, जबरदस्त बवाल

Oct 05, 2023

चंडीगढ़: दिल्ली(Delhi) में बीती शाम हुई आप सांसद(AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी का असर आज देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़(Chandigarh) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने आप नेता संजय सिंह को ED द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी तादाद में आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं और जम कर नारेबाजी कर विरोध कर रह हैं. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दागने के साथ- साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर रही है. दिल्ली के आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भी आप कार्यकर्ताओं ने विरोध मोर्चा खोला हुआ है. महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहरों में भी आप कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर इस गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.