Saudi Arabia में बसने जा रही है NEOM City, देगा असल दुनिया से बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस!
Sep 11, 2023
अगर मैं आपको रेगिस्तान में बसे ऐसे शहर के बारे में बताऊं, जहां न तो सड़कें हैं, न ही कोई ट्रांसपोर्टेशन, तो ट्रैफिक का भी झंझट नहीं. ये शहर कोई सपना या जादुई दुनिया नहीं है, बल्कि यह शहर सच में स्थापित होने जा रहा है तेल की खदान कहे जाने वाले सऊदी अरब में. इस शहर का नाम है नियोम सिटी (Neom City Project). सऊदी अरब (Saudi Arabia) 170 किमी लंबी एक अल्ट्रा मॉडर्न सिटी बनाने जा रहा है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने साल 2017 में इसकी घोषणा की थी. इसे अब तक का दुनिया का सबसे महंगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है.