रोज़गार मेले हर जिले में निरंतर होते रहेंगे आयोजितः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Dec 26, 2025
जयपुर, राजस्थान 26 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर स्थित कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने रोज़गार, कौशल और उद्यमिता को प्राथमिकता दी है, और रोज़गार मेले हर जिले में निरंतर आयोजित होते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 410 रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन कर 1 लाख 11 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना संचालित की जा रही है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 20 से अधिक सेक्टर्स से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ताओ ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न कंपनियों की स्टॉल्स का अवलोकन भी किया।