राजस्व वृद्धि के लक्ष्यों की प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहींः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 07, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 07 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर खान विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम सरकार की प्रतिबद्धता है और राजस्व वृद्धि के लक्ष्यों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और यहां खनन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने खान विभाग को नये खनन क्षेत्रों की खोज में तेजी लाने और नीलामी प्रक्रिया को और गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। साथ ही] मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलाम किए गए ब्लॉक्स में खनन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप समय पर पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राजस्व में खनन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। लिहाज़ा सीसीटीवी कैमरे] ड्रोन सर्वे और मालवाहक गाड़ी की सख्त चेकिंग सुनिश्चित करते हुए अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए।