बीकानेर हाउस में ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव की धूम
Aug 20, 2023
नई दिल्ली जयपुर , अगस्त 20 (ANI): राजस्थान पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में प्रतिष्ठित श्रावण उत्सव-2023 मनाया जा रहा है। ये महोत्सव 15 से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव के अंतर्गत 19 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर बीकानेर हाउस मैनेजमेंट सोसाइटी और ग्रामीण गैर कृषि विकास एजेंसी (रूडा) के संयुक्त तत्वावधान में ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव की संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थानी लोक गायिका और नारी शक्ति पुरस्कार विजेता, बेगम बतूल ने राजस्थानी लोक गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा दिखाई दी। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आए लोक कलाकारों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन और लोक नृत्यों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रूडा और राजीविका की ओर से कई stalls भी लगाए गए। इस मौके पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने लोक कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान बनायी है।