गुजरात में “नमो लक्ष्मी योजना” से बदल रही बेटियों की जिंदगियां
Jul 12, 2025
गांधीनगर (गुजरात), जुलाई 12 (ANI): गुजरात सरकार की 'नमो लक्ष्मी योजना' फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा शुरू की गई, जिसका उद्देश्य 9वीं से 12वीं कक्षा तक की गरीब परिवारों की लड़कियों को आर्थिक सहायता देकर शिक्षा को बढ़ावा देना है। योजना के तहत चार वर्षों में हर लड़की को कुल ₹50,000 तक की मदद दी जाती है। कक्षा 9-10 में ₹500 प्रतिमाह और कक्षा 11-12 में ₹750 प्रतिमाह मिलते हैं। 10वीं पास करने पर ₹10,000 और 12वीं के बाद ₹15,000 अतिरिक्त दिए जाते हैं। यह योजना न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि बेटियों के सपनों को पूरा करने की राह भी है। श्रेया रबारी और ऋद्धि ठाकोर जैसी छात्राएं इससे प्रेरित होकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं।