आज से 'हर घर तिंरगा' अभियान की शुरुआत, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिखाई हरी झंडी
Aug 11, 2023
पूरे देश में आज़ादी के महोत्सव का उत्साह चरम पर है. बात अगर देश की राजधानी की हो तो यहाँ इस महोत्सव का उत्साह एक अलग जोश के साथ झलकता है. इसी जोश के चलते तिरंगे के सम्मान में दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मानाने के लिए तिरंगा बाइक रैली की शुरुआत देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखा कर की. इस मौके पर सत्ता और विपक्ष के सभी बड़े नामचीन नेता एक साथ एक मंच पर देश के लिए, देश की आज़ादी के जश्न को मनाने एकत्रित हुए. आज की इस तिरंगा बाइक रैली के साथ ही आगाज़ होगा पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न का और साथ ही सभी देश वासी आज़ादी के अमृत काल में प्रवेश कर आने वाले 25 सालों के लिए देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य में अपनी भागीदारी दर्ज़ करेंगे.