Ujjain: दिव्यांगों के सेवार्थ चलाई जा रही संस्था को CM Mohan Yadav ने किया सम्मानित

May 12, 2025

उज्जैन(मध्य प्रदेश), 12 मई, 2025, एएनआई: उज्जैन के अलख धाम नगर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संत कंवर राम की प्रतिमा का अनावरण किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समर्थ सेवा संस्था को सम्मानित किया है. बता दें, समर्थ सेवा संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही निःशुल्क हवाई यात्रा ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. इस संस्था ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. इस उपलब्धि पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समर्थ सेवा संस्था के संस्थापक को पुरुस्कार और गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कुछ कहा, सुनिए