गुजरात की UPSC उड़ान: व्यापार से लेकर प्रशासन तक का सफर

May 13, 2025

अहमदाबाद, गुजरात, May (ANI): गुजरात, जो अब तक अपने व्यापारिक सोच के लिए जाना जाता था, अब यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में भी नई पहचान बना रहा है। अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (SPIPA) इसकी बड़ी वजह है, जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त कोचिंग देता है। 2024 में SPIPA के 26 छात्रों ने यूपीएससी पास की, जिससे कुल सफल छात्र 311 हो गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में इन छात्रों को सम्मानित किया। पहले छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था, अब उन्हें गुजरात में ही बेहतर सुविधा मिल रही है। ग्रामीण छात्र भी अब शहरों के बराबर आ रहे हैं। यह बदलाव सिर्फ सफलता नहीं, बल्कि सार्वजनिक सेवा के प्रति गुजरात की बदलती सोच को दर्शाता है।