राज्य सरकार ने युवा कल्याण के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदमः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 08, 2026

जयपुर, राजस्थान 08 जनवरी, 2026, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रदेश के युवा प्रतिभागियों से जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राष्ट्र के कर्णधार और भविष्य की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। राज्य सरकार ने युवा कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं को प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी महोत्सव में प्रदेश का परचम लहराएंगे और पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 7 से 12 जनवरी तक युवा एवम खेल महोत्सव का प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत युवा कलाकारों को जिला स्तर पर 1 हजार रुपये, संभाग स्तर पर डेढ़ हजार और राज्य स्तर पर 50 हजार रुपये तक के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। राष्ट्रीय यूथ आइकॉन पुरस्कार की तरह प्रदेश में राजस्थान युवा आइकॉन पुरस्कार और एक लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जा रहा है।