गुजरात सरकार द्वारा घोषित कृषि राहत पैकेज पर सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Nov 09, 2025

नाडियाड (गुजरात), एएनआई, 09 नवंबर 2025: गुजरात राज्य सरकार द्वारा घोषित 10 हजार करोड़ रुपये के कृषि राहत पैकेज को लेकर सहकारी क्षेत्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। खेड़ा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन तेजस पटेल और एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) नडियाड के चेयरमैन अपूर्व पटेल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।