मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार सुशासन की ओर अग्रसर

Dec 01, 2025

जयपुर] राजस्थान 01 दिसंबर, 2025, (एएनआई):राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जवाबदेही और पारदर्शिता से कार्य करते हुए सुशासन की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, नवाचारों और योजनाओं का प्रमुख उदे्श्य अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा स्वयं जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर समय समय पर जनसुनवाई आयोजित कर राज्यवासियों की समस्याओं का समाधान कर, उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। ये जनसुनवाई आमजन की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रही है। इस जनसुनवाई में राज्य के दूर दराज से महिलाएं, दिव्यांगजन और बुजुर्गों सहित विभिन्न लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, जिनको मुख्यमंत्री स्वयं सुनते हैं और मौंके पर ही अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश भी देते हैं। इस दौरान आमजन की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए जाते हैं।