राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से गांवों को कर रही सशक्तः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jan 22, 2026
जयपुर, राजस्थान 22 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के सातों संभागों की ग्राम पंचायतों के प्रशासकों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच गांव की आवाज और ग्राम पंचायत शासन की पहली सीढ़ी है। राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से गांवों को सशक्त कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह पंचायतीराज व्यवस्था स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायतों को मजबूत कर रही है। ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है और प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने नवगठित 8 जिलों में नई जिला परिषदों का गठन किया है। इसी प्रकार पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन और नवसृजन के तहत 85 नई पंचायत समितियां और 3 हजार 417 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। सरकार ने ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने पर भी प्रशासक के तौर पर सरपंचों को नियुक्त किया है ताकि उनके अनुभव का ज्यादा से ज्यादा लाभ गांवों को मिल सके।