गुजरात: भारत के स्टार्टअप्स का नया केंद्र
May 17, 2025
गुजरात अपनी औद्योगिक ताकत और उद्यमशीलता के कारण देश में अग्रणी है। ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ में टॉप पर रहने वाला यह राज्य अब वैश्विक निवेश केंद्र बन रहा है। इस बदलाव को आगे बढ़ा रहा है i-Hub Gujarat, जो राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक इनोवेशन हब है। यहां स्टार्टअप्स को को-वर्किंग स्पेस, मार्गदर्शन और ज़रूरतों के अनुसार सुविधाएं मिलती हैं। i-Hub सिर्फ एक काम करने की जगह नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक कम्युनिटी है जहां उद्यमी मिलकर सीखते, नवाचार करते और आगे बढ़ते हैं। गुजरात में तकनीक और अवसर का यह संगम नए बिजनेस ग्रोथ की मिसाल पेश कर रहा है और राज्य को वैश्विक पहचान दिला रहा है।