आवास से सशक्तिकरण - प्रधानमंत्री आवास योजना ने गुजरात को दी नई ताकत
Oct 04, 2025
गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हर नागरिक के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक आवास का सपना साकार हो रहा है। अहमदाबाद के भाड़ज क्षेत्र में नई कॉलोनियाँ इस परिवर्तन का उदाहरण हैं, जहाँ परिवारों को गैस कनेक्शन, स्वच्छ पानी और 24 घंटे सौर ऊर्जा से बिजली जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं। अहमदाबाद महानगर निगम ने अब तक 27 हजार परिवारों को पक्के मकान दिए हैं और 32 हजार नए घरों का निर्माण जारी है। इन कॉलोनियों में सीसीटीवी सुरक्षा, आंगनवाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र भी हैं। योजनाएँ सिर्फ आश्रय नहीं, बल्कि बगीचों, खेल के मैदानों और सामुदायिक स्थलों के साथ जीवंत और सुरक्षित मोहल्ले तैयार कर रही हैं, जिससे हर परिवार सम्मानजनक जीवन जी सके।