खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाड़ी पूरी लगन से लें हिस्साः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 25, 2025
जयपुर राजस्थान 25 नवम्बर, 2025, (एएनआई): जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ड्रोन के जरिए लाई गई टॉर्च को मुख्य मंच पर स्थापित कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ किया। इस समारोह में देश-प्रदेश में खेलों के विकास और राजस्थान की विकास यात्रा और गौरव को ड्रोन शो के ज़रिए बड़े ही आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान के 7 संभागों पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, यह खिलाड़ियों के सपनों की उड़ान की शुरुआत है। इसलिए सभी खिलाड़ी पूरी लगन से इन खेलों में हिस्सा लें।