गुजरात सचिवालय में शुरू हुआ रीयूजेबल ग्लास बोतल प्लांट, प्लास्टिक को कहा अलविदा
Jul 02, 2025
गांधीनगर (गुजरात), जुलाई 02 (ANI): गुजरात सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए सचिवालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जगह अब रीयूजेबल कांच की पानी की बोतलों का उपयोग शुरू किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर सचिवालय परिसर में ‘सखी नीर’ ईको-फ्रेंडली ग्लास वॉटर बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। वन एवं पर्यावरण विभाग की इस पहल को महिलाओं के स्वयं सहायता समूह 'सखी मंडल' द्वारा संचालित किया जाएगा। यह प्लांट न केवल प्लास्टिक कचरे को कम करेगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा। प्लांट में बोतलों की सफाई, भराई और पुन: उपयोग की प्रक्रिया पूरी तरह तकनीकी निगरानी में होगी। गुजरात सरकार लगातार हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रही है।