राज्य सरकार प्रदेश को बनाएगी समृद्ध और विकसितः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jul 24, 2025
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) , 24 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में 475 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान विकास की नई गाथा लिख रहा है] और राज्य सरकार प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में निंबाहेड़ा के समग्र विकास के लिए 519 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अंतर्गत 325 करोड़ रुपये की लागत से निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ तक फोर लेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही] करोड़ों रुपये की लागत की अन्य कई सड़कों के निर्माण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है और डबल इंजन की सरकार ऐतिहासिक फैसले लेकर राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की ओर निरंतर अग्रसर है।