गुजरात के सीमांत गांवों में बीएसएफ की सुरक्षा और सरकार का विकास साथ-साथ
Jul 23, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत-पाक तनाव चरम पर था, तब BSF ने गुजरात के सीमावर्ती गांवों में न सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि एक भरोसेमंद साथी की भूमिका भी निभाई। स्थानीय लोगों ने भी अनुशासनपूर्वक सहयोग कर एक मजबूत आपसी विश्वास कायम किया। अब उसी क्षेत्र, बनासकांठा ज़िले के सीमावर्ती गांव सुईगाम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ₹358 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें आधुनिक अस्पताल, स्कूल कक्षाएं और ₹1.83 करोड़ का बस टर्मिनल शामिल है। साथ ही, वे 11 नई बसों को ‘गति शक्ति’ मिशन के तहत हरी झंडी दिखाएंगे। यह दौरा सुरक्षा और विकास के संतुलन का प्रतीक बनेगा, जिससे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आएगा।