प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बेहतर ईकोसिस्टम विकसित कर रही सरकारः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 07, 2026

जयपुर, राजस्थान 07 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के जेईसीसी में आयोजित राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नेशनल एआई लिटरेसी प्रोग्राम, राजस्थान एआईएमएल पॉलिसी 2026, आई स्टार्ट एलएमएस, राजस्थान एवीजीसी एक्सआर पोर्टल, राजस्थान एआई पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा गूगल, आईआईटी दिल्ली, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के साथ योजना भवन में हुए विभिन्न द्विपक्षीय एमओयू का होलोग्राफिक तकनीक के माध्यम से जीवंत प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राजस्थान के लिए एआई उपयोगी है, और सरकार प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बेहतर ईकोसिस्टम विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन लाकर लोगों के जीवन को बेहतर बना रहा है। उन्होंने उद्यमियों, निवेशकों और युवाओं को राजस्थान में आई के उभरते क्षेत्र में सहभागी बनने के लिए आमंत्रित भी किया।