पंच गौरव कार्यक्रम में जन सहभागिता एवं जागरुकता बढ़ाएंः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jan 02, 2026
जयपुर, राजस्थान 02 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पंच गौरव कार्यक्रम के संबंध में अहम बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पाद प्रदेश की आर्थिक समृद्धि का आधार हैं, और पंच गौरव कार्यक्रम में जन सहभागिता और जागरुकता बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पंच गौरव कार्यक्रम में प्रत्येक जिले के चिन्हित तत्वों की दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार कर विकास एवं संरक्षण के कार्य किए जाएं, संबंधित नोडल विभाग इसकी नियमित समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को भी पंच गौरव कार्यक्रम की जानकारी दी जाए, जिससे उन्हें जिले की विशिष्ट पहचान की जानकारी मिल सके। सभी जिलों के चयनित कृषि उत्पादों की नवाचारों के साथ ब्रांडिंग की जाए ताकि इन उत्पादों को नई पहचान मिल सके। उन्होंने वन विभाग को स्थानीय विशेषता के आधार पर पौधे तैयार करने और वृक्ष मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला एक पर्यटन स्थल के तहत पर्यटन स्थलों पर सड़क व पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएं, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो सकें।