पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण होनी चाहिए आमजन की पहली प्राथमिकताः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Aug 28, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 28 अगस्त 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बड़े स्तर पर पौधारोपण हो रहा है] और पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण आमजन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्नोई समाज ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण में सदैव आगे रहते हुए उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण में विभिन्न अभियानों के माध्यम से जनभागीदारी को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में पौधारोपण के लिए जापानी मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक अपनाने एवं विकास परियोजनाओं में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान करने के संबंध में सुझावपत्र दिए। विश्नोई समाज के प्रबुद्धजन एवं साधु-संतों ने प्रदेश में चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।