राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वन शहीदों को किया नमन

Sep 11, 2025

गुजरात ने 11 सितम्बर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर अपने बहादुर वन रक्षकों को श्रद्धांजलि दी। गांधीनगर स्थित राज्य के पहले वनपाल स्मारक पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हुए शहीद हुए 9 वन कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वन मंत्री मुलुभाई बेरा, राज्य मंत्री मुकेश पटेल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। वर्ष 2013 से मनाए जा रहे इस दिवस का उद्देश्य वन रक्षकों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना है। यह आयोजन न केवल शहीदों की याद दिलाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव रक्षा की प्रेरणा भी देता है।