दो वर्षों में जनकल्याण और चहुंमुखी विकास के लिए उठाए ऐतिहासिक कदमः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 17, 2025

बीकानेर] राजस्थान 17 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर के लूण करणसर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीकानेर जिले के 719 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने बीकानेर की जिला विकास पुस्तिका] ग्रामीण सेवा शिविर की सफलता की कहानी और शहरी सेवा शिविर 2025 पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने विकसित राजस्थान की सशक्त बुनियाद रखी है और दो वर्षों में जनकल्याण और चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएं है। सरकार द्वारा जनसेवा के भाव से ग्रामीण और शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्या समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए दिव्यांगजन को स्कूटी और महिलाओं को सौर चूल्हों का वितरण किया।