National
गुजरात का पतंग पर्व: उत्सव जो परंपरा के साथ रोज़गार को भी देता है नई उड़ान

Jan 10, 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को अहमदाबाद में उत्तरायण यानी मकर संक्रांति के मौके पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 50 देशों के 135 अंतरराष्ट्रीय पतंग प्रेमी, देशभर के 65 प्रतिभागी और गुजरात के 871 स्थानीय पतंगबाज़ हिस्सा लेंगे। महोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी का जरिया भी है। गुजरात भारत का लगभग 65% पतंग उत्पादन करता है, जिसका उद्योग 6,500 करोड़ रुपये से अधिक का है और 1,30,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। रंग-बिरंगी पतंगें और खास कोटिंग वाली...