National Videos

गुजरातः बाढ़ प्रभावित द्वारका में प्रशासन और चिकित्सा दल सक्रिय

Sep 01, 2024

द्वारका, गुजरात, 01 सितंबर 2024, एएनआईः भारी बारिश और व्यापक बाढ़ के बाद गुजरात के बाढ़ प्रभावित द्वारका में प्रशासन ने तुरंत चिकित्सा सेवाएं शुरू की हैं। देवभूमि द्वारका स्वास्थ्य टीम ने वरवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ मिलकर भीमराणा गांव में एक स्वस्थय केंद्र स्थापित किया साथ ही मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाने के लिए दस टीमों का गठन किया| इसके अलावा चिकित्सा पेशेवरों ने प्रत्येक घर में मलेरिया और अन्य बीमारियों के लिए जांच की और स्थानीय लोगों के उचित इलाज के लिए डायरिया स्टॉप प्रोग्राम भी...