National Videos

गुजरात: वडोदरा की MSU ने कम लागत वाला तांबे आधारित डायबिटीज़ टेस्ट किया विकसित

Jan 14, 2026

गुजरात के वड़ोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डायबिटीज़ (मधुमेह) की जांच के लिए एक नया और कम खर्च वाला तरीका विकसित किया है। डायबिटीज़ आज के समय में तेजी से बढ़ने वाली जीवनशैली की बीमारियों में से एक है, और यह खोज लाखों लोगों के लिए जांच को आसान और सस्ता बना सकती है। शोधकर्ताओं ने नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पुराने तांबे को एक खास नैनोज़ाइम में बदला, जो ग्लूकोज़ (शुगर) को पहचान सकता है। इस तरीके को उन्होंने लैब में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। पारंपरिक डायबिटीज़ जांच प्राकृतिक एंज़ाइम पर निर्भर करती...