National Videos

गुजरात में ‘विकास सप्ताह’ का उत्सव, कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर कदम

Oct 07, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 वर्षों के नेतृत्व और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात की कृषि ने उल्लेखनीय प्रगति की है। कृषि महोत्सव, पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि विविधीकरण, स्मार्टफोन सब्सिडी और किसान परिवहन जैसी योजनाओं ने खेती को आधुनिक और लाभदायक बनाया है। आई-खेडूत पोर्टल ने किसानों को सब्सिडी, भुगतान और सरकारी योजनाओं तक सरल पहुंच दी है। खेडा के किसान प्रवीनभाई पटेल जैसे किसानों के लिए यह पोर्टल वरदान साबित हुआ है। तकनीक और सुशासन के मेल से गुजरात की खेती अब सतत, पारदर्शी और भविष्य-उन्मुख बन चुकी है, जिससे किसान...