National Videos

गुजरात: गांव के डॉक्टर ने बनाया ऐप, WhatsApp अलर्ट से बेहतर हुआ इलाज

Jan 23, 2026

अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका के घोबा गांव में तैनात डॉ. सचिन उदेश, गुजरात सरकार की आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं। बढ़ते डायबिटीज़, बीपी और हार्ट रोगों के बीच उन्होंने ग्रामीण मरीजों के लिए NCD फॉलो-अप एप्लिकेशन विकसित किया है। यह ऐप मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रखता है और समय पर अलर्ट मैसेज भेजकर नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित करता है। जो मरीज लगातार चेक-अप मिस करते हैं या घर से आने में असमर्थ हैं, उनके लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य टीम घर जाकर जांच और इलाज करती...